अराजकतत्वों पर रहेगी पैनी नजर: गोपीनाथ

191

महराजगंज (रायबरेली)। पारम्परिक त्योहार सभी लोग मिलकर सौहार्द पूर्वक मनाएं। त्योहार आपसी मेल मिलाप को बढ़ाने में सहायक होते हैं। त्योहारों पर कुछ अराजकतत्व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। ऐसे अराजकतत्वों की संख्या न के बराबर होती है। समाज के सम्भ्रांत व बड़े बुजुर्ग का दायित्व है कि ऐसे लोगों पर नजर रखें। यदि कहीं कोई अराजक तत्व दिखे व माहौल खराब करने का प्रयास करे तो उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को तत्काल दें। यह बातें सीओ गोपीनाथ सोनी ने कोतवाली परिसर में मोहर्रम और गणेश चतुर्थी का त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। बैठक में कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था व सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई अराजकता करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बावन बुजर्ग बल्ला, मऊ, कोटवा मदानिया, थुलवांसा, पहरेमऊ, खैराहना, शिकन्दरपुर से आये ग्रामीणों से समस्या की जानकारी नी गई और सुझाव भी मांगे गए। इस मौके पर थुलवांसा चैकी इंचार्ज राजेश यादव, एसआई सुखराब खान, बल्ला प्रधान प्रतिनिधि केदार मौर्या, राजू मंसूरी, राजू खां, अतीक अहमद, जैनुलाब्दीन आदि मौजूद रहे।

Previous articleहिंदू-मुस्लिम मिल जुलकर मनाये त्योहारः एसडीएम
Next articleरिश्तों के नये रास्ते : सामरिक दृष्टि से अमेरिका के करीब भारत