अवध केसरी राणा बेनी माधव बक्स सिंह की भूमिका सर्वोपरि

145

रायबरेली। प्रथम स्वाधीनता संग्राम में वीरता को हासिल करने वाले अवध केसरी राणा बेनी माधव बक्स सिंह भूमिका सर्वोपरि है। 18 महीनों तक अवध के एक बहुत बड़े भू-भाग को अपने रण कौशल के सहारे अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद कराने का श्रेय उन्ही को है। अवध केसरी राणा बेनी माधव बक्स सिंह की 215 वीं जयंती के समारोह के क्रम में मुख्य समारोह आगामी 27.8.2019 को स्थानीय इंदिरा गांधी सभागार फिरोज गांधी कॉलेज रायबरेली में भाव समर्पण समारोह के रूप में आयोजित किया जायेगा ।

उक्त बातें राना बेनी माधव वर्क सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष इंदेश विक्रम सिंह ने आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से कही। श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समारोह होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कारगिल युद्ध के नायक सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव परमवीर चक्र होंगे। समिति के संरक्षक राजा राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि राना बेनी माधव सिंह की इस स्मृति सम्मान वीरा पासी स्मृति सम्मान डॉ शिव बहादुर सिंह भदोरिया लालगंज स्मृति सम्मान तथा दिलीप सिंह स्मृति सम्मान प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रों का भी सम्मान किया जाएगा समिति के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि समारोह की श्रृंखला में 25 अगस्त को राणा जी के पैतृक गांव उड़वा में सीमित की ओर से प्रातः 9 बजे वृक्षारोपण किया जाएगा। 26 अगस्त को फिरोज गांधी कॉलेज परिसर में राणा जी की स्मृति में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा श्री सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को मुख्य समारोह के पश्चात सांय काल काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि सहभागिता करेंगे उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कवि बेचौन,शायर मंजर भोपाली, गजेंद्र प्रियांशु शुक्ला सलीम बलरामपुरी श्रीवास्तव तथा राम किशोर तिवारी ने कार्यक्रम में सहभागिता की संतुष्टि दे दी है। इस मौके पर समिति के सचिव देवेंद्र सिंह चौहान शशांक सिंह राठौर सुनील कुमार सिंह भदोरिया डॉक्टर राजेंद्र सिंह उपेन्द्र सिंह चौहान हरिहर सिंह पूर्व विधायक गजाधर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबारिश में राहगीरों की मौत का कारण बन रहे महराजगंज से मऊ मार्ग के गड्ढे
Next articleNTPC के खिलाफ आवाज उठाना युवक को पड़ा भारी, NTPC प्रशासन ने युवक के खिलाफ कर डाली ये कार्यवाही