बारिश में राहगीरों की मौत का कारण बन रहे महराजगंज से मऊ मार्ग के गड्ढे

76

महराजगंज (रायबरेली) । क्षेत्र के महराजगंज से मऊ मार्ग जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है।मार्ग पर गड्ढे होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग पर कई स्थानों पर बनी पुलिया के आसपास रोड धसने से दुर्घटनाएं हो रही हैं।शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं इसके अलावा मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र के संकेतक बोर्ड भी गायब हैं।वही मऊ,ताजुद्दीनपुर,मुरैनी डेपारमऊ,मोन,सिकन्दरपुर,पूरे हनुमंत सिंह सहित आदि गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में हम लोगों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।और रोड पर अधिक जलभराव होने के कारण यह नहीं पता चल पाता कि गड्ढा है या रोड इससे आए दिन हम लोग दुर्घटनाओ शिकार होते रहते हैं।वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता का कारण यह है कि पहले भी इसी तरह जिस स्थान पर गड्ढा हुआ करता था उसे मिट्टी और पत्थर डालकर भर दिया जाता है।पर बरसात के मौसम में उसी के बगल में दूसरा गड्ढा बन जाता है। जिससे बाइक चालक व साइकिल सवार लोग गड्ढा बचाने के चक्कर में संतुलन खोकर गिर पड़ते हैं और गंभीर चोट आ जाती हैं।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मांग के बाद भी रोड के गड्ढे दुरुस्त नहीं किए जा रहे हैं।अब देखने वाली बात यह होगी पीडब्ल्यू विभाग के अधिकारी इन गड्ढा युक्त रोडो को कितनी जल्दी गड्ढा मुक्त कराने का काम करते हैं।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबंदर ने किया ऐसा हमला, महिला सीधे पहुँच गई अस्पताल
Next articleअवध केसरी राणा बेनी माधव बक्स सिंह की भूमिका सर्वोपरि