रायबरेली। शहर में मनिका रोड पर निर्माणाधीन अवैध कांप्लेक्स समेत दो भवनों को मंगलवार को आरडीए की टीम ने सील कर दिया। इन भवनों का निर्माण कराने वालों को पहले ही नोटिस देकर काम बंद कराने के आदेश दिए गए थे। साथ ही मैप पास कराने के आदेश भी दिए गए थे। आदेशों का पालन न करने पर भवनों को सील करके कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है।
शहर के मनिका रोड सिविल लाइंस में राजेश कुमार पांडेय का कांप्लेक्स आरडीए की नोटिस के बाद भी कई मंजिल खड़ा हो गया। पांच महीने पहले ही निर्माण का चालान करके नोटिस दी गई थी, लेकिन अब तक मैप पास नहीं कराया गया। मंगलवार को आरडीए के अवर अभियंता धनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर भवन को सील कर दिया।
इसके अलावा एकता विहार में अमिता सिंह के भवन को भी सील कर दिया गया है। दोनों ही भवनों को पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है। आरडीए के सचिव एके राय ने बताया कि दो भवनों को सील कराया गया है। छुट्टियों के बाद अन्य भवनों को भी सील कराया जाएगा।