अवैध खनन के विरुद्ध महराजगंज एसडीएम की बड़ी कार्यवाही

206

बछरावां (रायबरेली)। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर तिलेंडा गांव के निकट खनन माफिया एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर लगाकर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन कर रहे थे तभी लोगों ने इसकी जानकारी उप जिला अधिकारी शालिनी प्रभाकर को दी एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी व चारों ट्रैक्टरों को पकड़वा लिया।
विदित हो बछरावां क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा लगातार भारी मात्रा में अवैध खनन जारी है जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार उप जिला अधिकारी से कर रहे थे। आज बांदा बहराइच राजमार्ग पर तिलेंडा गांव के निकट ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर लगाकर खनन कराया जा रहा था देर शाम लोगों ने इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर को दी तो उप जिला अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए लेखपाल व पुलिस फोर्स भिजवा कर ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया। जेसीबी मशीन व चारों ट्रैक्टर थाना बछरावां मैं खड़े करा दिए गए हैं उप जिला अधिकारी शालिनी प्रभाकर ने बताया कि अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी चार ट्रेक्टर व एक जेसीबी मशीन पकड़वा ली गई है उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है खनन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करेंगे तत्पश्चात इन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।

अनुज मौर्य/अनूप सिंह रिपोर्ट

Previous articleटयूबल पर सो रहे किसान के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, व्रद्ध की हालत गंभीर
Next articleतेज रफ्तार ट्रक ने युवक रौंदा युवक की हुई दर्दनाक मौत