अवैध देसी शराब में मिलावट करके बेचने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,

67

आसपुर देवसराजनपद के थाना आसपुर देवसरा से उ0नि0 श्री उमेश प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के आसपुर देवसरा सब्जी बाजार से एक व्यक्ति प्रिन्स सिंह पुत्र उदयभान सिंह नि0 आसपुर देवसरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को 10 शीशी अवैध देसी शराब व बिक्री के 1,500/- रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बरामद शराब के सम्बन्ध में बताया कि मेरे पिता उदयभान सिंह व उनके साथी रूदल कुमार निषाद द्वारा आसपास के जनपदों से अवैध शराब लाकर उसमें हमारे घर के सामने बने टीन सेड में यूरिया मिलाकर, मिलावटी शराब तैयार कर, उस पर फर्जी क्यूआर कोड व अलग-अलग ब्राण्ड के रैपर लगाकर बेंचते हैं। मेरे पास मिले रू0 भी उसी शराब बिक्री के पैसे हैं, यह काम हम लोग काफी दिनों से कर रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त दोनो व्यक्तियों उदयभान सिंह व रूदल कुमार निषाद को आसपुर देवसरा से अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 39 शीशी अवैध मिलावटी शराब, काली पन्नी में यूरिया, 99 अदद क्यूआर कोड, कुछ खाली शीशी/ढक्कन बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/22 धारा 419, 420, 467, 468, 272, 273, 34 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. प्रिंस सिंह पुत्र उदयभान सिंह नि0 आसपुर देवसरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
  2. उदयभान सिंह पुत्र राम अवध सिंह नि0 आसपुर देवसरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
  3. रूदल कुमार निषाद उर्फ नाथू पुत्र स्व0 कृपाशंकर नि0 तुरकौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी

  1. 49 शीशी अपमिश्रित देसी शराब।
  2. 1,500/- रू0 (बिक्री के)।
  3. काली पन्नी में यूरिया, 99 अदद क्यूआर कोड, कुछ खाली शीशी/ढक्कन

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleविश्व हिंदू परिषद की बैठक जगतपुर में संपन्न
Next articleअपना दल से बछरांवा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत ने किया नामांकन