रायबरेली
जहां शासन- प्रशासन दिन-रात कड़ी मेहनत करके कोरोना वायरस कोविड19 के खिलाफ अपने योद्धाओं को लेकर दिन-रात जद्दोजहद कर रहा है।और लगभग जनपद में काफी हद तक रोकथाम लगाने में भी सफल रहा है। वही आम जनमानस और नागरिक कुछ परमिशन(पास) दोपहिया- चार पहिया वाहनों पर निर्धारित अवधि के पास को परमानेंट लगाकर दिन रात सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। जो पास लगे भी हैं तो उनसे व्येक्ति वयक्तिगत कार्य मे इस्तेमाल कर रहा हैं जिसका दुष्परिणाम यह है कि लोग बेवजह अवैध पास लगी कॉपी लगाके खुलेआम घूम रहे हैं।जबकि यदि देखा जाए तो नियम यह है कि यह पास 1 दिन 2 दिन या कुछ घंटे के लिए ही जारी किए जाते हैं। उसके बाद इनकी वैधता समाप्त हो जाती है। आखिर पुलिस प्रशासन यह व्यवस्था कहां तक देखें ।वह आम जनमानस को समझा-समझा कर परेशान हैं ।क्योंकि कोई मानने को ही तैयार नहीं। बाइकों के मास्क पर और चार पहिया वाहनों के शीशे पर पास लगा देखकर इन्हें आने जाने की स्वतंत्रता दी जाती है। इसी की आड़ में यह लोग धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं क्योंकि कोई रोक कर इनका वैलिड नहीं देख रहा है ।वहीं जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कडाई के साथ दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे वाहनों पर नकेल लगाना बहुत जरूरी है ।यदि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो सडको पर ऐसे वाहनों की भीड़ लग जाएगी।इन्हें सीज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिसको छुड़ाने की प्रक्रिया काफी लंबी होनी चाहिए। यदि आप समझदार नागरिक है तो समझ जाइए अन्यथा बिना वैधता की गाड़ी लेकर आप निकलते हैं तो उसके सीज होने या चालान होने की जिम्मेदारी आप पर पूरी होगी और इसके एवज में तगड़ा जुर्माना भी आपको देना पड़ सकता हैं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट