असलहे के बल पर सर्राफा व्यवसाई से बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान से करी लूट

323

जगतपुर (रायबरेली) – कोतवाली क्षेत्र के सलोन रोड स्थित बाजपेई ज्वेलर्स पर 2 दिन पूर्व असलहे के बल पर दिन में की गई लूट घटना से डरे सहमे व्यक्ति ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की। वही पीड़ित की हालत बिगड़ गई परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया आज परिजनों को जानकारी होने पर कोतवाली में दी तहरीर और कार्यवाही की मांग की। दो दिन पूर्व सलोन रोड स्थित बाजपेई ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर आए और ज्वेलर्स की दुकान पर सामान खरीदने की बात करने लगे तभी दुकान पर बैठे आशीर्वाद बाजपेई ने तिजोरी खोलकर सामान दिखाना चाहा तभी तीनों अज्ञात युवकों ने असलहा लगाकर दुकान में रखे अंगूठी-2 पांडव-5 बाला -2 अज्ञात लुटेरे लेकर फरार हो गए और घटना की किसी को जानकारी ना देने की बात कहते हुए दुकानदार को धमकाया तथा मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए ।उसके बाद ही पीड़ित युवक की हालत बिगड़ गई परिजनों द्वारा आनन-फानन उसे जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां। पर उसका इलाज किया जा रहा था । पीड़ित के पिता शंकर दयाल बाजपेई जब दुकान खोलकर अलमारी देखने लगे तो उन्हें पता चला कि दुकान से सामान गायब है। बेटे से जानकारी लेने पर मामले की जानकारी हुई। और पीड़ित ने बताया कि लूट हुए सामान की कीमत लगभग ₹60000 है।पीड़ितके पिता शंकर दयाल बाजपेई निवासी इंछी का पुरवा मजरे परौरा ने कोतवाली में तहरीर दी तथा कार्यवाही की मांग की।जब इस संबंध में डलमऊ क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleइस गांव में हर सड़क हैं पक्की
Next articleभैंस चोरो के आतंक से परेशान हल्का नंबर 4 के लोग – जनप्रतिनिधि भी हो रहे चोरी की घटनाओं शिकार