आईटीआई कॉलेज के लिए विधायक ने किया भूमिपूजन , 10 करोड़ की लागत से बनेगा आईटीआई कॉलेज

47

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के घोरवारा में शासन द्वारा आईटीआई कॉलेज की मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भूमि पूजन किया और युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए नई सौगात दी जिससे क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की डलमऊ तहसील क्षेत्र में युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए अभी तक कोई आईटीआई कॉलेज नहीं था जिसकी मांग युवाओं के द्वारा काफी दिनोंसे की जा रही थी क्षेत्र में कोई सरकारी आईटीआई कॉलेज ना होने की वजह से क्षेत्र के युवा दूर दूर जाकर तकनीकी शिक्षा ग्रहण करते थे विधायक बनते ही धीरेंद्र बहादुर सिंह ने युवाओं की मांग को देखते हुए इस ओर की और कई बार शासन स्तर को पत्राचार किया क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से शासन द्वारा आईटीआई कॉलेज को मंजूरी मिलते ही तहसील प्रशासन ने घोरवारा के निकट भूमि चिन्हित कर ली। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक ने पहुंचकर भूमि पूजन कर कॉलेज की आधारशिला रखी विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि काफी दिन से युवा तकनीकी शिक्षा के लिए आईटीआई कॉलेज की मांग करते आ रहे थे। अब हमारे क्षेत्र के युवाओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं पर उपस्थित लोगों ने अभी हाल ही में शहीद हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह के नाम से कॉलेज का नाम रखे जाने की मांग की। इस पर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा इसके लिए मुख्यमंत्री से पत्राचार किया जाएगा इस मौके पर! भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सुमेर लोधी। पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, विनीत त्रिवेदी, जितेंद्र पटेल, भाजपा महामंत्री डलमऊ श्याम किशोर पटेल महामंत्री महेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रेम प्रसंग ने युवक को पहुँचा दिया यमराज के पास
Next articleकिसानों की जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा