आखिरकार दो साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया

44

अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

लालगंज,रायबरेली।मारपीट में घायल महिला की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे का वांछित एवं 25 हजार रूपये का इनामिया वांछित आखिरकार दो साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया जिसके पास से अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।पुलिस ने आरोपित युवक समेत उसकी मां व बहन को पकड़ कर जेल भेजा है।मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकवापुर का है जहां बीती 7 सितंबर 2019 को घूरे के विवाद को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष से माधुरी नामक महिला की मौत हो गई थी। मृतका के पुत्र अशोक कुमार सिंह ने रामसिंह, उसकी पत्नी विद्यादेवी पुत्री आकांक्षा व पुत्र सुभाष के खिलाफ हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था।रामसिंह को 17 सितंबर 2019 को पकड़ कर जेल भेजा गया था।अन्य तीनों लोग फरार चल रहे थे। कोतवाल इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सुभाष सिंह पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।जिसे सोमवार की सुबह 7 बजे बेहटाकला गांव चौराहे के निकट से पकड़ने के साथ ही विद्यादेवी व आकांक्षा को बेहटा चौराहे के पास से पकड़ा गया है।सभी आरोपितो को जेल भेजा जा रहा है।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleविधायक ने मुख्यमंत्री अरोग्य मेला का किया औचक निरीक्षण
Next articleआधा दर्जन लोगों पर जुआ एक्ट के तहत हुई कार्रवाई