सलोन रायबरेली।सलोन कोतवाली की जमीन के सीमांकन करने के दौरान डीह, नसीराबाद, भदोखर, जगतपुर सहित एक दर्जन थानों की फोर्स व पीएसी तैनात की गई थी।वही उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के नेतृत्व में जमीन का सीमांकन कराया गया।सलोन कोतवाली की जमीन के सीमांकन करने के दौरान सरकारी जमीन पर वर्षो से कब्जा किये अतिक्रमण कारियो के अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया गया।उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सलोन कोतवाली की जमीन की पैमाइश नही हुई थी।जिसपर कुछ लोगो द्दारा टीन की चद्दर व कुछ पक्के निर्माण करके लोगो द्दारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया था।कोतवाली की जमीन की पैमाइश के साथ अवैध अतिक्रमण भी ढहा दिया गया।
इस कार्यवाही से इलाके में जो लोग अवैध कब्जा कर रखे हैं उनके हाथ पाँव फूलने लगे हैं।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट