स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है योग

25

सांगीपुर प्रतापगढ़। ब्लॉक सांगीपुर के ग्राम मंगापुर स्थित बाल गोविंद मार्केट सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर मनाया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक मनो विश्राम मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से योग का बड़ा महत्व है। योग के महत्व को वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व मान्यता दे रहा है।
वर्षा कालीन मौसम के बावजूद योगाभ्यास में मनो विश्राम मिश्र के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन , सेवानिवृत्त शिक्षक यज्ञ नारायण सिंह, अदित नारायण उपाध्याय उर्फ अनु एवं हिमांशु सिंह ने विविध प्राणायाम व योगासन करके कार्यक्रम को विधिवत संपन्न किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में आर यन सिंह लंबरदार, मंगापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, शुभकरन गुप्ता, संजय त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी,विकास मिश्र, राजू यादव, सोनू आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल किया।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट्

Previous articleआखिर आधा दर्जन थानों की फोर्स को क्यों आना पड़ गया यहाँ
Next articleकोरोना जैसी बीमारी से लड़ते हमे आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का निर्माण करना है:अतुल सिंह