रायबरेली
बेतहाशा बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने आम जनमानस का बजट गड़बड़ा दिया जिसके चलते गरीबों की थाली से सब्जिया गायब होती दिखाई पड़ रही है। बताते चले क़ी लगातार आसमान चूमते रेट ने पब्लिक का बजट गड़बड़ा दिया है अभी प्याज, टमाटर की कीमतों से राहत नहीं मिली की आलू गरीबों की थाली से दूर होता चला जा रहा। वर्तमान में आलू की कीमतों ने जो रेट पकड़ा है उससे तो यही लग रहा है आने वाले समय में लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है। आलू इस समय 35 से 40 रुपए किलो बिक रहा है ये रेट लोगों को डरा रहे हैं। वहीं सब्जी दुकानदारों का कहना है जब महंगे दामों पर मंडी में मिल रहा है तो हम लोगों को महंगे दामों पर बेचना मजबूरी हो गई है।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट