प्रदेश मे यूरिया संकट से किसान बेहाल है-सुधीर साहू

21

महराजगंज रायबरेली
प्रदेश मे यूरिया संकट से किसान बेहाल है लेकिनभाजपा सरकार को इसकी तनिक भी चिंता नही, यूरिया क़े लिए लाइन मे लगा यूपी का किसान 2022 क़ी वोटिंग लाइन मे लग सरकार को पलटने का काम करेगा। उक्त वक्तव्य सपा क़े वरिष्ठ नेता सुधीर साहू ने क्षेत्र मे यूरिया संकट क़े मौजूदा हालात को देख कर कहे।
बताते चले क़ी क्षेत्र मे यूरिया कालाबाजारी जोरो पर है लंबी लंबी लाइनों मे 4 से 6 घंटे खड़े होने क़े बाद महंगी दर पर खाद खरीदने को किसान विवश है। मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए सपा नेता सुधीर साहू ने कहा क़ी आजादी क़े 70 सालो मे कभी भी इतना बेबस व लाचार किसान खड़ा नजर नही आया। कोरोना महामारी क़े दौरान लूट मचाने वाली इस सरकार से बेरोजगार, किसान, मजदूर व आम जनमानस सभी परेशान है आने वाले चुनाव मे इस सरकार को उखाड़ फेकने क़ी जरूरत है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleविधायक द्वारा विद्यालय में किया गया ड्रेस वितरण
Next articleआखिर आलू लोगो की थाली से क्यों हो रहा दूर