आखिर ओवरलोड वाहनों पर क्यों कार्यवाही करने से कतराती है इस थाने की पुलिस

177

महराजगंज रायबरेली -चन्द रुपयों की कमाई के चक्कर मे ओवर लोड सामान लेकर सड़को पर दौड़ने वाले ट्रकों से आये दिन दुर्घटनाये हो रही है किंतु चौराहे पर लगे पुलिस कर्मी अपनी जेब भरने के चक्कर मे इसे अनदेखा किये रहते है। ओवर लोड समान लेकर चलने वाले ट्रक ड्राइवर अपने को बचाने के चक्कर मे आये दिन एक्सीडेंट किया करते है। अभी दो दिन पूर्व ही मिल एरिया में एक पुलिसकर्मी सहित एक पी आर डी के जवान की मौत ट्रक एवं डंपर के द्वारा हो चुकी है किंतु महराज गंज पुलिस को उससे सिख नही मिली।यही कारण है कि रात के अंधेरे में लकड़ी और जानवरों से लदे ट्रक तेज रफ्तार में अपनी जान जोखिम में तो डालते ही है साथ ही राहगीरों के लिये भी सबब बन रहते है।आये दिन हो रहे एक्सीडेंट का बाद भी प्रशासन की उदासीनता के कारण ऐसे वाहनों की सड़कों पर भरमार है इन्हें इसलिए नहीं रोका जाता है क्योंकि हर मेन चौराहे पर खड़े सुरक्षा कर्मी को अपने खर्च से मतलब होता है।जो सौ पचास लेकर इन्हें आसानी से चले जाने देते है।यही कारण है कि ये मनमाने तरीके से ओवर लोडिंग कर सड़कों पर फराटे भरते रहते हैं और चौराहों पर खड़े सुरक्षा कर्मी अपनी कमाई के चक्कर मे इन्हें खुली छूट दिए हुए है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleयदुवंशी महासभा मानधाता ब्लाक की बैठक संपन्न
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों मे पेड़ से लटकता मिला दिव्यांग युवक का शव