आखिर किसने फौजी की मां को जान से मारने की दे डाली धमकी

52

डलमऊ रायबरेली – जलालपुर धई से सेना में तैनात एक फौजी के घर में रह रही बूढ़ी मां व पिता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। जलालपुर धई निवासी दिनेश कुमार देश की रक्षा के लिए वह दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन उनके घर में उनकी मां व बूढ़े पिता भी सुरक्षित नहीं है रविवार रात को घर में उनकी मां के मोबाइल पर एक फोन आया फोन करने वाले ने फोन उठाते ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुवे मां को भद्दी भद्दी गालियां दी परिचय पूछने पर अब शब्दों का प्रयोग किया इतने में भी फोन करने वाला नहीं माना तो उसने जान से मारने की धमकी भी दे डाली फोन पर मिली धमकी की वजह से फौजी की मां व पिता सदमे में है। बेटा देश की रक्षा कर रहा है इस संबंध में जब फौजी के पिता श्रीपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात में लगभग 12:00 बजे उनके घर के मोबाइल पर फोन आया था। जिस पर उनकी पत्नी से बात हुई फोन करने वाले ने अपशब्द व गाली-गलौज कि व जान से मारने की धमकी दी वही पीड़ित की माने तो उनके घर पर बीते 6 दिसंबर को दो अज्ञात चोरों के द्वारा घर में घुसकर बूढ़ी मां को जान से मारने का प्रयास किया गया था। पैर में पहने हुए पायल छीनने का असफल प्रयास हुआ मामले की शिकायत भी थाने में की गई लेकिन थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही मामले को दर्ज करना उचित समझा घटना को फर्जी करार दिया आए दिन हो रही है ऐसी घटनाओं से ग्रामीण सदमे में है जबकि कार्यवाही ना होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कार्यवाही करवाई जा रही है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविधायक के विवादित बयान के बाद, जब विधायक के ऊपर फेक दी गई स्याहि
Next articleघर में रखे आधा दर्जन के ऊपर धान चोरो ने किए पार