आखिर कब तक बिजली विभाग की लापरवाही को झेलते रहेंगे किसान

133

महराजगंज रायबरेली
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बावन बुजुर्ग बल्ला के गांव सुजाजगंज नवोदय विद्यालय के पास बिजली ट्रांसफार्मर में निकली चिंगारी से मंगलवार को सैकड़ो बीघा गेहूं की खड़ी फसल व गेहूं की नरई जलकर राख हो गई।
घटना मंगलवार करीब 10 बजे की है।वही पास में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में चिंगारी निकलने से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड व हल्का लेखपाल को सूचना दी अनन फानन में मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों की कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाते तब तक यूनुस पुत्र मो0 हमीद निवासी बल्ला, नागेंद्र सिंह पुत्र राज सिंह सुजातगंज, राम दास कलंदरगंज संदीप पुत्र जगप्रसाद सरीपुर, सुंदर पुत्र भगवान दीन बल्ला की लगभग 12 से 15 बीघा गेहूं की खाड़ी फसल सहित सैकड़ो बीघा गेहू की नरई जलकर राख हो गई।मौके पर मौजूद हल्का लेखपाल बिपिन कुमार व नायब तहसीलदार ने जली हुई गेहूं फसल का आकलन कर किसानों को सरकार से मिलने वाली हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर चौकी इंचार्ज परशदेपुर ने बुजुर्ग दम्पति के साथ क्या कर डाला
Next articleरोती हुई आंखों को हँसाने का नाम ईद है,गिले शिकवे मिटा कर गले मिलने का नाम ईद है-आशा राम वर्मा