आखिर किसने लगाया जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोपी

33

महराजगंज रायबरेली।शुक्रवार रात्रि कोे नरई मजरे बावनबुज़ुर्ग बल्ला मे खेत पर शौच करने गये दलित युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गई।रात्रि मे परिजन की सूचना पर घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शनिवार को सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार
कोतवाली महराजगंज के नरई मजरे बल्ला निवासी मोनू (16वर्ष) पुत्र हीरालाल पासी मोटर साइकिल की दुकान पर मेकेनिक का काम करता है।दुकान से घर आने के बाद परिजन ने बताया कि रात्रि करीब 8 बजे संदीप के साथ गाँव से 200 मीटर दूर शौच के लिए गया था। काफी देर हो जाने के बाद मोनू के घर न लौटने पर परिजन ने खोजबीन शुरू कर दी।काफी खोजबीन के बाद खून से लथपथ युवक का शव गाँव से 200 मीटर दूर रोड के किनारे मिला।जिससे पूरे गाँव मे सनसनी फैल गई।रात्रि मे परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुँचे एडिशनल एस पी विश्व जीत क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, कोतवाली प्रभारी श्री राम,ने जाँच घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे मे लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये और शनिवार को सुबह घटना स्थल का फॉरेंसिक टीम द्वारा जाँच कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इनसेट

घटना की सूचना पर पहुचे कांग्रेस प्रदेश सचिव सुशील पासी ने शासन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर समर्थको के साथ धरने पर बैठ गए जिससे माहौल गरम हो गया और देखते देखते कई थानों की फोर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँच गई, सुशील पासी ने मृतक के परिजनों को 5 बीघा जमीन और ₹5000000 दिलाए जाने की मांग की है,हालांकि उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा और क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। उप जिलाधिकारी ने शासन स्तर से संभव होने वाली मदद का आश्वासन दिया है

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर सिपाही के साथ मारपीट मामले में मोहल्लावासियों का क्या कहना
Next articleमास्क लगाओ खुद को बचाओ दूसरे को भी बचाओ-सीओ सिटी