आखिर क्यों पति ने पत्नी को उठा जब जलते चूल्हे में फेंका

60

नसीराबाद रायबरेली
नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव कुटिया मजरे छतोह में घरेलू हिंसा का मामला प्रकाश मे आया है यहां एक पति ने अपनी पत्नी को खाना बनाते समय न बुरी तरह मारा पीटा बल्कि उसे जलते हुए चूल्हे पर पटक दिया जिससे वो बुरी तरह झुलस गई बाद में पति पत्नी को धमकाता हुआ घर से फरार हो गया पीड़िता ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अपने साथ थाने ले गई और वहां पुलिस घायल महिला का इलाज कराने के बजाय दिन भर उसे थाने में ही बिठाये रखा।शाम को पीड़िता को इलाज के लिए सीएचसी नसीराबाद भेजा गया समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।
शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिया मजरे छतोह में राधा सिंह चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी वहां उसका पति हरकेश सिंह पहुचा और किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा होने लगा बात बढ़ने पर पति ने पत्नी को बुरी तरह लात घूसो से पीटा फिर उसे चूल्हे पर ही पटक दिया जिससे वो बुरी तरह झुलस गई तब पति पत्नी को जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया तब पीड़िता ने घटना की सूचना डायल 112को दी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विवाहिता को थाने ले गई जहां उसे दिन भर बिठाये रखा शाम को उसे इलाज के लिए सीएचसी नसीराबाद भेजा गया पीड़िता ने पुलिस को घटना की तहरीर दी फिर भी मामला दर्ज नहीं किया गया। सीएचसी नसीराबाद के डा़ मोहम्मद अब्बास ने बताया कि 38 वर्षीय विवाहिता को पुलिस ने शाम लगभग चार बजे भर्ती कराया है विवाहिता की बायी बांह वह बायां घुटना बुरी तरह झुलसा है उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर थाना प्रभारी नसीराबाद रवींद्र कुमार सोनकर का कहना है कि मैं वीआईपी ड्यूटी पर रायबरेली में हूं घटना की जानकारी मिली है उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है घटना की जांच हो रही हैं।

अनुज मौर्य /मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleविद्युत विभाग ने कैंप लगाकर वसूले 80000 रुपए
Next articleग्राम प्रधान द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया गरम गरम चाय ब्रेड का स्टाल