आखिर क्यों सैकड़ो मजदूर भड़के, लगाई गई बैरिकेटिंग, हंगामा

266

सरेनी,रायबरेली- सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो घाट के पास उस समय हड़कंप मच गया जब सैकड़ो की संख्या में बाहर से आये मजदूरों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ उच्चाधिकारियों के पहुचने पर मामला शांत हो सका।

क्या था मामला

बतायां जा रहा है कि मुम्बई व हरियाणा से आये मजदूरों को रायबरेली जनपद से होते हुए दूसरे जनपद जाना था । रेड जोन होने के चलते उनके वाहनों को बार्डर पर रोका गया और पूंछ तांछ शुरू की गई जिस पर मजदूर भड़क उठे और हंगामा करना शुरू कर दिया।

दस्तावेजों को चेक करने के बाद वाहनों को जाने दिया गया- एसडीएम

वहीं उच्चाधिकारियों के आने के बाद उनके समझने बुझाने के बाद जब वाहनों का पास व अन्य जरूरी दस्तावेज चेक किये गए तो वे सब वैध पाए गए जिसके बाद सभी वाहनों को जनपद से निकलने दिया गया।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleब्लॉक सभागार में 330 लोगो ने लिया प्रशिक्षण
Next articleगायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने देश के अन्य प्रदेशों में फंसे गरीब असहायो कि कर रहे मदद