आखिर चौकी इंचार्ज परशदेपुर ने बुजुर्ग दम्पति के साथ क्या कर डाला

181

चौकी प्रभारी निखलेश कुमार ने किया दिल जीतने वाला काम

परशदेपुर(रायबरेली)परशदेपुर चौकी पर आज एक ऐसा कार्य हुआ जिससे लोगो ने चौकी इंचार्ज निखलेश कुमार की चारो ओर चर्चा का केंद्र बना दिया।हुआ कुछ ऐसा की एक 65 वर्ष के दादाजी अपनी पत्नी से व अपने बहु बेटे से किसी बात को लेकर नाराज हो गये थे और आज से लगभग 10 वर्षों से अलग अलग रह कर जीवन यापन कर रहे थे तथा दादा जी की पत्नी द्वारा दादा जी के उपर गुजारा भत्ता का मुकदमा भी न्यायालय में किया गया था इसी दौरान एक बार फिर दादा जी व दादी जी के मध्य फिर से विवाद हो गया था

तब दादा जी द्वारा चौकी पर दादी जी के व अपनी बहू बेटे के विरुद्ध शिकायत की गई थी जिनके मध्य हुए विवाद का निस्तारण करते हुए एक बार फिर से दादा जी व दादी जी को व उनकी बहु व बेटे को आपस में मिलाकर पुराने शिकवे गिले को भुलाते हुए साथ रहने को तैयार हुए।इस अवसर पर दादा जी व दादी जी को व उनके बहु बेटे को मिठाई खिलाकर खुशी खुशी घर भेजा गया।चौकी इंचार्ज निखलेश कुमार ने बताया कि कुछ भी हो इस प्रकार के कार्य से मन को बहुत ही खुशी मिलती है।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleमानव मुक्ति का मार्ग है:सरल महाराज
Next articleआखिर कब तक बिजली विभाग की लापरवाही को झेलते रहेंगे किसान