आखिर जर्जर मार्गो को लेकर कौन से बाबा ने चालू किया अनशन

160

महराजगंज रायबरेली
जर्जर हो चुके महराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग एवं सिकंदरपुर से मऊ के निर्माण क़ी मांग शासन द्वारा पूरी ना किए जाने क़ी समय सीमा समाप्त होने पर दस किमी पैदल मार्च निकाल अनशनकारी बाबा द्वारा अपने सैकड़ो अनुयायियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। इस दौरान धरना खत्म कराने के हर प्रयास में स्थानीय प्रशासन असफल साबित हुआ।
बताते चले क़ी पिछले एक सप्ताह पूर्व पूरे महाबल मजरे सिकंदरपुर निवासी रामकेवल उर्फ अनशनकारी बाबा द्वारा अत्यन्त जर्जर हो चुके महराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग (17 किमी) एवं सिकंदरपुर से मऊ मार्ग (3 किमी) निर्माण क़ी मांग डीएम सहित उच्चाधिकारियों से क़ी। इस दौरान जन समस्या क़ी इस मांग क़ो पूरी ना होती देख बुधवार क़ो मऊ नहर से पैदल मार्च निकाल अनशनकारी बाबा द्वारा पूरे सुखई तिराहे पर मांग पूरी ना किए जाने तक अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया हैं। पैदल मार्च के दौरान मऊ, डेपारमऊ, खेरवा सहित जगह जगह लोगो का जन समर्थन भी अनशनकारी बाबा क़ो मिला। वही धरना स्थल पहुंच तहसीलदार अनिल पाठक द्वारा धरना खत्म कराने क़ो मान मनौव्वल का प्रयास किया गया जिस पर ज्ञापन देकर बाबा अनशनकारी ने मांग पूरी ना होने तक धरना समाप्त ना किए जाने क़ी बात कही। रामकेवल उर्फ बाबा अनशनकारी ने बताया क़ी सड़क निर्माण का टेंडर जब तक नही निकाला जाता तब तक क्षेत्र क़ी जनता धरना स्थल से उठने वाली नही। इस जर्जर सड़क से विद्यार्थियों, मरीजो तीमारदारों, किसान मजदूरो सहित आम आदमी जान हथेली पर लेकर गुजरने क़ो मजबूर हैं। किन्तु जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन क़ो सड़को के गड्ढे दिखाई नही पड़ते। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ दद्दू सिंह,प्रधान रणविजय सिंह (मुरैनी), डब्बू सिंह (सिकंदरपुर),श्रवण सिंह (सिरसा), योगिता सिंह सहित सैकड़ो जनमानस मौजूद रहा।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसमाजवादी पार्टी ने पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जय शंकर पांडे को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष
Next articleट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ मंदिर निर्माण तैयारियों को भी देखा