महाराजगंज रायबरेली।
सर्किल पुलिस क़ी मनमानी उस समय सामने आई जब शांति भंग की धाराओं के अभियुक्तों को देर से अदालत भेजे जाने पर अधिवक्ताओं ने हंगामा काट दिया। इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ता अभियुक्तो के जमानत प्रपत्र कोर्ट मे दाखिल करने से इन्कार कर दिये। जिसको लेकर देर शाम तक अदालत परिसर मे अफरा तफरी मची दिखाई पड़ी।
अधिवक्ता अशोक तिवारी, यजुवेंद्र मिश्रा ,प्रेम किशोर ,भानू किशोर समेत दर्जनो लोगो ने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र के सभी कोतवाली से मुल्जिम 5 बजे के बाद ही भेजे जा रहे है। जिससे समस्याओ का सामना करना पड़ता है।अधिवक्ताओ ने कहा कि एस डी एम से भी शिकायत की गई लेकिन पुलिस मे सुधार नही हो रहा है। खबर लिखे जाने तक किसी भी अभियुक्त के जमानत प्रपत्र अधिवक्ताओ ने दाखिल नही किये थे। एसडीएम सविता यादव ने कहा क़ी सभी थानाध्यक्षो को समय से अभियुक्त लाने के लिए आदेश किया जायेगा। वही जमानत प्रपत्र या मुचलका पत्र दाखिल होने पर जमानत दी जायेगी। इस दौरान बछरावां व शिवगढ़ थाने के 6-6 व महराजगंज कोतवाली के 2 अभियुक्त बिना जमानत एसडीएम कोर्ट में बैठे दिखे। जिनकी जमानत थानाध्यक्षो क़ी कार्यशैली से आहत आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रात्रि 10 बजे लेने क़ो कही।
अनुज मौर्य/एडवोकेट आशोक यादव रिपोर्ट