आखिर पुलिस और राजस्व को क्यो आना पड़ गया यहाँ

41

महराजगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के इमामगंज मजरे खेरहना मे राजस्व विभाग के रोक के बाउजूद भी सरकारी जमीन पर जबरदस्ती निर्माण कराने का मामला प्रकाश मे आया है।उच्चाधिकारियों की दखल के बाद कोतवाली पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा कर सख्त चेतावनी दी है।जानकारी के अनुसार इमामगंज मजरे खेरहना की रहने वाली महिला महताब बानो पुत्री मोहम्मद शाकिर ने 14 मई को कोतवाली मेंतहरीर दी थी उन्होंने दिए हुए तहरीर मे गाँव के ही मोहम्मद नाजिम के ऊपर आरोप लगाया था कि मेरे बाग जिसका मालिकाना हक मेरे भाई के नाम हैं उसे सम्मिलित करते हुए ग्राम सभा की जमीन पर मोहम्मद नाजिम जबरदस्ती निर्माण कर रहे हैं जिससे ग्राम सभा की जमीन के साथ साथ मेरे जमीन पर निर्माण कर रहे हैं जो इस प्रकार का कार्य लॉकडाउन में किया जाना न्याय संगत नहीं है वही पुलिस और लेखपाल के कहने के बाद निर्माण रुक गया था लेकिन रविवार को सुबह मोहम्मद नाजिम चार मिस्त्री और 12 लेबर के साथ कार्य कराना शुरू कर दिया जैसे ही कोतवाली प्रभारी अरुण सिंह को जानकारी मिली तत्काल काम को रुकवा दिया और लेखपाल के नाप के बाद ही उचित निर्णय लेने को कहा है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर चौकीदारों को ये क्या समझा दिया कोतवाली प्रभारी ने
Next articleये क्या इस थाना क्षेत्र में करोड़ो की कौन सी सामान पकड़ ली गई