आखिर चौकीदारों को ये क्या समझा दिया कोतवाली प्रभारी ने

56

महराजगंज रायबरेली।कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आने वाले प्रवासी होम क्वारंटाइन के नियम एवं आदेशों का दरकिनार करते हुए घर से बाहर घूमते हुए पाए गए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी यह उद्धार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने चौकीदारों को सम्बोधित करते हुए कही। कोरोना संक्रमण के संदर्भ मे चौकीदारों के साथ बैठक मे कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोरेन्टीन किये गए प्रवासी यदि बाहर घूमते पाये गये तो उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाएंगे। उन्होंने इस सम्बंध में सभी चौकीदारों को सख्त निर्देश देते हुए क्वारंटाइन से बाहर घूमने वाले लोगों की सूचना तत्काल थाने पर देने को कही है ।
कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार जिले में आने वाले प्रवासियों को होम अथवा संस्थागत क्वारंटाइन रखने के निर्देश प्राप्त हुए है, यदि संज्ञान में आया कि क्वारंटाइन किए गए लोग बाहर घूमते हुए पाए जा रहे है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसारा समय फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को मास्क, सेनिटाइजर और बच्चों को बिस्किट वितरित किए
Next articleआखिर पुलिस और राजस्व को क्यो आना पड़ गया यहाँ