सारा समय फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को मास्क, सेनिटाइजर और बच्चों को बिस्किट वितरित किए

36

सारा समय फाउंडेशन की टीम जिले भर में निस्वार्थ लोगों तक जरूरत की समान पहुंचा रही

लालगंज-रायबरेली। एसएस फाउंडेशन की टीम जनपद के विभिन्न हिस्सों में जाकर निःस्वार्थ जनसेवा का कार्य कर रही है यही नहीं कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स देकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। लालगंज क्षेत्र सारा समय के पत्रकार संदीप कुमार फिजा ने एसएस फाउंडेशन की टीम के साथ लोगों में मास्क ,व सैनेटाइजर का वितरण किया। यही नहीं बच्चों में बिस्किट का भी वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम के वितरण टीम संदीप कुमार फिजा की अगुवाई में भूतपूर्व सैनिक शिव कुमार सोनू सुखविंदर बउवा रामू सोनू शर्मा मोहित कुमार अखिलेश ने मिलकर लोगों तक जरूरतमंद समान पहुंचाई ऊँचाहार विकास खण्ड की दौलतपुर,ईश्वरदासपुर, जमुनापुर आदि गांवों में जाकर जरूरत मंद पात्र व्यक्तियों को खाद्यान किट का वितरण किया गया।डलमऊ के मोहल्ला चौरासी,मुराइबाग ,कनहा आदि में मोहित द्विवेदी की अगुवाई में मास्क , सैनेटाइजर ,व डिटॉल साबुन का वितरण किया गया।खीरो के भीतरगांव में रामशंकर शुक्ल की अगुवाई में लोगों को खाद्य सामग्री और मास्क का वितरण किया गया। रोहनिया में अर्जुन सिंह की अगुवाई में लोगों को आरोग्य सेतु ऐप के बारे में विस्त्रप जानकारी देते हुए मास्क सैनेटाइजर का वितरण किया गया। जनपद के विभिन्न हिस्सों में संचालित एसएस फाउंडेशन के कार्यक्रमों में आदित्य मिश्र(मीडिया प्रभारी यूपी) भूपेंद्र बहादुर सिंह,अनुपम पाठक,दिवाकर पांडेय,मेराज,आदि लोग मौजूद रहे।
एसएस फाउंडेशन एवं सारा समय मीडिया समूह के प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि बढ़ते लॉक डाउन को देखते हुए एसएस फाउंडेशन ने भी टीम का विस्तार करते हुए ब्लॉक स्तर नहीं बल्कि जनपद स्तर पर जरूरत मंद व्यक्तियों की मदद के लिए टीम को मुस्तैद किया है,टीम ने कार्य सुरु कर दिया है,प्रयास चल रहा है, प्रदेश के कई जिलों में एसएस फाउंडेशन की टीम लोगों की सेवा के लिए जल्द ही ऐक्टिव हो जाएगी। लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous article“बस इक झिझक है यही हाल ए दिल सुनाने में, कि तेरा जिक्र भी आएगा इस फसाने में”
Next articleआखिर चौकीदारों को ये क्या समझा दिया कोतवाली प्रभारी ने