आखिर पुलिस डग्गामार वाहनों पर क्यो है मेहरबान

26

महराजगंज रायबरेली
बिना मास्क के दोपहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूलना या चालान करने की एक मुहिम पुलिस द्वारा चलाई जा रही है ताकि कोरोना जैसी महामारी को कंट्रोल किया जा सके। आये दिन चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग का कार्य किया जाता है। यहां तक कि साइकिल सवार भी यदि बिना मास्क के जा रहा है तो उससे भी जुर्माना वसूला जाता है। किंतु बिना मास्क बिना सेनेटाइजर के भूसे की तरह टैम्पो में सवारी भर कर भर्राटे भर रहे इन टैक्सी ड्राइवरों को कोतवाली पुलिस का वरदहस्त प्राप्त होता दिखाई पड़ रहा। क्या इस महामारी को सिर्फ दोपहिया वाहनों से ही बढ़ने का खतरा है या वैक्सीन की खोज कर रहे डाक्टरो के पैनल द्वारा सूचित किया गया है कि मात्र मोटरसाइकिल से ही कोरोना बढ़ने का खतरा है इन डग्गामार वाहनो से नही। यदि शासन प्रशासन ने 12 से 15 सवारियां ढो रही इन डग्गामार वाहनों पर अंकुश न लगाया तो वह दिन दूर नही जब इस महामारी की चपेट में गाँव ही नही अपितु कोई घर शेष नही बचेगा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर किसानों की पसीने की कमाई पर क्यों सचिव डाल रहे डांका
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव