आखिर महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर कांग्रेसियों क्यो रखा उपवास

26

महराजगंज रायबरेली
हाथरस में कांग्रेसी नेतृत्व क़े साथ हुए दुर्व्यवहार से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाते हुए उपवास रख भजन कीर्तन कर मौजूदा सरकार क़ी सदबुद्धि क़ी कामना क़ी। प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील पासी क़ी अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सभी कांग्रेसियों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर सरकार क़े तानाशाही रवैए क़ी आलोचना क़ी। प्रदेश सचिव सुशील पासी ने कहा क़ी योगी सरकार प्रदेश में अपराध रोकने में असफल होने क़े बाद कांग्रेसी नेताओं को पुलिसिया डंडे क़ी जोर पर परिजनो से मिलने को रोक रही जिसका मुंह तोड़ जवाब कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़को पर दे रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने ”रघु पति राघव राजा राम, सबको सम्मति दे भगवान” भजन गाकर बीजेपी सरकार क़े विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान कृपाशंकर शर्मा, सुरेंद्र शुक्ला, प्रिंसू वैश्य, इरशाद आलम,जैनुल आब्दीन, आशुतोष सिंह, दिनेश मिश्रा, हरीशरण पासी, छेदीलाल,अर्जुन पासी, मनोज कसेरा, राघवेंद्र, शिवम वर्मा,सच्चिदानंद त्रिपाठी,योगिता सिंह, फैजान हक सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।अशोक यादव एडवोकेट रिपोर्ट

Previous articleपत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया धूमधाम से वृक्षारोपण कार्यक्रम
Next articleवृद्ध महिला के अंतिम दर्शन में आये विलक्षण प्रजाति के बंदरों का झुंड