आखिर सेवानिवृत्त फौजी से ग्रामीण क्यो हैं घबराए

118

महराजगंज रायबरेली
सम्पूर्ण समाधान दिवस में किए गये समाधान के बाद भी दबंग रिटायर्ड फौजी राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के फैसले को मानने को तैयार नही उल्टा गांव में बार्डर जैसा माहौल बना ग्रामीणों को दहशत में कर रखा है। यही नही दबंग फौजी ने खड़ी दीवाल भी जबरन गिरा दी जिससे पीड़ित अब सकते में है कि वह न्याय के लिए अब किसकी चौखट पर जाये।


घटना तहसील क्षेत्र के दिक्तन खेड़ा मजरे हिडइन गांव का है। जहां रिटायर्ड फौजी बीरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र रामचन्द व उनका परिवार पड़ोस में रहने वाले इन्दर सिंह की सहन की भूमि से जबरन अपने खेतों को जाने के लिए रास्ता मांग रहा है। जबकि थोड़ी ही दूर से एक आम चकमार्ग मौजूद है। पीड़ित इन्दर सिंह ने बताया कि उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी जिसके बाद राजस्व एवं पुलिस की टीम ने पहुंचकर मामले में फैसला किया था और फौजी को गलत करार दिया था। टीम के आने के बाद फौजी फिर अपनी मनमानी पर उतर आया और अपने पुत्रों पवन सिंह , अरूण सिंह, व श्रवण सिंह के साथ मिलकर पीड़ित की दीवाल भी गिरा दी। जिससे पीड़ित के परिवार सहित गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित ने बताया कि दबंग फौजी आये दिन उसकी छोटी छोटी बच्चियों के साथ अभद्रता एंव गाली गलौज करता है। पीड़ित ने जिला प्रशासन से मामले को गम्भीरता से ले कार्यवाही की मांग की है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleइस गांव में जाति के हिसाब बिजली के तारों की होती हैं मरम्मत
Next articleसीसी टीवी से लैस हुई महराजगंज पुलिस चौकी