सीसी टीवी से लैस हुई महराजगंज पुलिस चौकी

56

महराजगंज रायबरेली
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इकाई महराजगंज द्वारा पुलिस चौकी तिराहे को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया जिसकी निगरानी पुलिस द्वारा की जायेगी। लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह एवं व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गाा द्वारा फीता काटकर किया गया।
बताते चलें कि कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी की दृष्टि से पुलिस का चल रहा प्रयास पूरा हुआ। उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष पिंटू सिंह के सहयोग से पूरे पुलिस चौकी तिराहे को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया। वहीं गुरूवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा एवं क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने फीता काटकर सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील भी की। जिससे आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने में आसानी होगी। इस मौके पर कोतवाल एन के कुशवाहा, एस आई विकास चौधरी, व्यापार मण्डल के मुकेश रस्तोगी , मनोज गुप्ता, प्रिन्सू वैश्य, अंकुर गुप्ता, मानस, प्रेमनाथ, सतीश, अनस सिद्दीकी, कौसर कुरैशी, शब्बीर , अमित हलवाई, फैजान ,विनीत वैश्य, प्रहलाद वर्मा, विशाल चौरसिया सहित व्यापारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर सेवानिवृत्त फौजी से ग्रामीण क्यो हैं घबराए
Next articleमहंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बेलगाम है:रामलाल अकेला