प्रतापगढ़-।प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनांक 25 दिसम्बर को राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा अपरान्ह 2.15 बजे हेलीपैड जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर गौरीगंज से प्रस्थान कर अपरान्ह 2.35 बजे हेलीपैड सुखपालनगर पहुॅचकर बहुप्रतिक्षित बायपास का करेंगे शिलान्यास अपरान्ह 2.45 बजे उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल सुखपालनगर पहुॅचेगें जहां पर वह मा0 नितिन गडकरी मंत्री भूतल एवं परिवहन भारत सरकार जी के साथ एन0एच0ए0आई0/एन0एच0 की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेगें तदोपरान्त जनसभा में सम्मिलित होगें। अपरान्ह 3.45 बजे उप मुख्यमंत्री हेलीपैड सुखपालनगर पहुॅचेगें जहां से वह बम्हरौली एयरपोर्ट प्रयागराज के लिये प्रस्थान करेगें।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट