आतिशबाजी के बीच हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

379

सलोन,रायबरेली।दीवाली की रात अतिशबाजी के बीच असलहे से हर्ष फायरिंग का एक साथ दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केमपुर का बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात असलहे से शस्त्र प्रदर्शन करने का एक के बाद एक दो वीडियो वायरल हुआ है।वायरल वीडियो ग्राम सभा केमुपुर का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो के साथ एक मैसेज डाला गया है।जिसमे लिखा है”ये हैं ग्राम सभा केमूपुर सलोन के लाल जी यादव के पुत्र असलहा का प्रदर्शन कर रहे है इनके नाम का लाइसेन्स भी नही है”।वही हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद सलोन पुलिस हरकत में आ गई है।पुलिस सूत्रो की माने तो असलहा और लाइसेंस दोनों जब्त कर लिया गया है।हालांकि खबर लिखे जाने तक मुकदमा नही दर्ज हुआ था।लेकिन वायरल वीडियो को आरोपी पक्ष फर्जी बता रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleहोनहार छात्रा एक दिन के लिए बनी बछरांवा विधायक
Next articleव्यापार मंडल के पूर्व जिला अध्यक्ष की प्रथम पुण्यतिथि पर बेसहारा लोगो को वितरण किये गए कम्बल