आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भाव का समागम है रामलीला मंचन-लोकेश गुप्ता

30

जनआस्था का जीवन्त उदाहरण है रामलीला का आयोजन- दिनेश गुप्ता

नवयुवकों में श्रीराम के आदर्श को जीवित रखने की औषधि है ऐसे आयोजन-दिनेश गुप्ता

प्रतापगढ़
मान्धाता के नेवाड़ी ग्रामसभा में स्थित आस्था स्थल माँ खुईलन देवी मन्दिर पर आयोजित की जा रही रामलीला मंचन में संगम यूथ फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। आयोजन समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत सवर्प्रथम मंच पर लगा फीता काटकर मंचन का शुभराम्भ संकेत दिया उसके बाद उपस्थित जनमानस के श्रीराम आरती के बाद अपने सम्बोधन में लोकेश गुप्ता ने कहा कि सेवा समर्पण और त्याग हमारी फाउण्डेशन का मूल मंत्र है और हम सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश जी का निर्देश सदैव मिलता रहता है कि जनसेवा के दौरान यह भावना जीवित रहे। व्यस्तता के कारण उपस्थित न हो पाने पर फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने फोनवार्ता के माध्यम से आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी और अपने सन्देश में कहा कि, नवयुवकों में आध्यात्मिक चेतना को जीवित रखने का जीवंत उदाहरण है रामलीला मंचन भगवान राम के आदर्श समाज के लिए औषधि जैसे है हमारी सभ्यता और आस्था दोनों का परिचायक है ऐसा आयोजन हम और हमारा संगठन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में सदैव सहयोगी रहेंगे। लोकेश गुप्ता ने आगे कहा कि फाउण्डेशन के सभी सदस्य इस मंचन को सफल बनाने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और मैं कृतज्ञ हूँ आप सभी ने मुझे इस आयोजन में उपस्थित होने का सौभाग्य दिया। आधात्म और संस्कृति की रक्षा आज के आधुनिक युग मे अतिआवश्यक है और रामलीला की प्रथा जो हमको हमारे पूर्वजों ने प्रदान की है इसे संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है। मंचन के दौरान नारद लीला, दशरथ देव सभा, श्रीराम लला जन्म सूचना का मनमोहक अभिनय कलाकारों द्वारा किया गया। इस अवसर पर
संगम यूथ फाउंडेशन के जेठवारा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश मोदलवाल ,महामंत्री ज्ञान प्रकाश मौर्य ,लोकापुर अध्यक्ष भोला नाथ सोनी युवा प्रकोष्ठ पुरेबसावन अध्यक्ष अंशू पांडे,लोकापुर अध्यक्ष दिलीप जयसवाल व समिति के अध्यक्ष अंजनी जयसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleअवैध पटाखा सामग्री के साथ अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे
Next articleमहर्षि वाल्मीकि जयन्ती को जनपद में भव्य रूप से मनाया जाये-जिलाधिकारी