बछरावां (रायबरेली)। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी। क्योंकि आज भी राष्ट्रीय कृत बैंक पूरी तरह आम जनमानस तक पहुंचने में असमर्थ रहे हैं। डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली इस बैंकिंग सेवा का लाभ सुदूर गांव में बैठे व्यक्ति को मिल सकेगा। यह विचार नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी के ने बछरावां उप डाकघर के प्रांगण में के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला ने कहा कि डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली जनसेवा भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। जो आम जनता में विश्वास पैदा करने में सक्षम होगी। अध्यक्षता कर रहे उप निरीक्षक पश्चिमी घनश्याम द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के क्रियाकलापों पर व्यापक प्रकाश डाला गया। संचालन दिनेश त्रिवेदी उप डाकपाल सेहगों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर उमेश कुमार गौतम, डाक सहायक लक्ष्मीनारायण गौरव सोनी, राम मिलन, राजनारायण, पल्लवी जोशी, राजेश मिश्रा, भगवान कुमार अवस्थी, अजय पांडेय, अभय कुमार श्रीवास्तव, रेखा बाजपेई, रश्मि पटेल, रविशंकर अग्निहोत्री द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए।