आरपीएफ की गुंडई पर भड़का नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, की नारेबाजी

88

डलमऊ (रायबरेली)। आरपीएफ जवान की गुंडागर्दी व कर्मचारियों को मारने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर रेलवे के कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर बैनर तले धरना-प्रदर्शन कर आरपीएफ जवान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये है।
जानकारी के अनुसार डलमऊ जंक्शन पर राम मनोहर पाल गेट मैन सरसठ पर तैनात है।पीड़ित पाल ने बताया कि हम विभाग का काम कर रहे थे तभी आरपीएफ के एक जवान आया और कहने लगा कि तुमने चोरी से पेड़ कटवाए है।इतने में ही वह आग बबूला हो गया और गेट मैन को लाठी से मारने लगा।बताया जाता है कि एक हफ्ते के अंदर में एक रेलवे विभाग का एक शीशम का पेड़ किसी ने चोरी से काट लिया था।उस पेड़ की तहकीकात करने के लिए सिपाही गया हुआ था।गेटमैन के यहाँ आरा व मशीनें दिखाई पड़ी।जिस पर वह आरपीएफ का जवान आग बबूला हो गया, और उसने ऐसी हरकत की है।दूसरे दिन पीड़ित गेटमैन ने उक्त बातें अपने यूनियन से बताई जिसपर मंगलवार की सुबह दर्जनों कर्मचारियों ने बैनर तले धरना प्रदर्शन करने लगे व उक्त जवान के खिलाफ उचित कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुये मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।वही रेलवे चौकी पर पहुंच कर कर्मचारियों ने चौकी का घेराव भी किया।इस मौके पर अरविन्द कुमार, रमेश कुमार, शिवनाथ जाठो, सौरभ द्विवेदी, संतोष कुमार यादव, श्रीराम पाल, राजकुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।वही डलमऊ रेलवे जंक्शन चौकी प्रभारी का कहना है कि दो मजदूरों के बीच काम को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा था वह उसे समझाने बुझाने गया हुआ था।तभी यह मामला हुआ है।

Previous articleआवारा पशु की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने रोड जामकर किया प्रदर्शन
Next articleप्रमाण पत्र पाकर खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे