प्रमाण पत्र पाकर खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे

104

रायबरेली। ब्लाक संसाधन केंद्र डीह में परिषदीय विद्यालयों में नामांकित 6 से 14 आयु वर्ग के 17 दिव्यांग बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्रा द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। बेतौरा निवासी दृष्टिबाधित मो. निसार को ब्रेल किट , छड़ी आदि शिक्षा सहायक उपकरण दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डीह ने विशेष शिक्षक बृजेश यादव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षित व प्रशिक्षित कर करके समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विशेष शिक्षक से कहा कि दिव्यांग बच्चों को शासन स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाओं को इन बच्चों तक पहुंचाएं। कोई भी बच्चा इन सुविधाओं से वंचित न होने पाए। यदि कहीं कोई समस्या होती हो तो हमें अवगत कराएं। हम इन दिव्यांग बच्चों के शिक्षण व प्रशिक्षण हेतु हर सम्भव प्रयास करूंगा। विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने अभिभावकों को दिव्यांग प्रमाणपत्र की उपयोगिता व उससे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सभी को बताया और साथ ही सभी अभिभावकों से अपील की है कि आप सभी अपने दिव्यांग बच्चों को प्रतिदिन नियमित समय से विद्यालय भेंजें । इस मौके पर कमलेश ओझा , रंजीत कुमार, बृजेश मिश्रा, बी.आर.सी, बृजेश यादव, ओमानंद श्रीवास्तव, पवन अग्रहरि, अंजनी पांडेय, अरुन यादव, पुष्पेंद्र गुप्ता, विजय बहादुर, मदनलाल, मो. इद्रीश आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अनुज मौर्य

Previous articleआरपीएफ की गुंडई पर भड़का नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, की नारेबाजी
Next articleमौसम ने बदली करवट, बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी