लालगंज/रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2020 तक मनाया जा रहा हैं ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर महाप्रबंधक आरेडिका विनय मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों द्वारा सतर्कता प्रतिज्ञा की शपथ ली गयी। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समस्त विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में भी सतर्कता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गयी।इस वर्ष आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य विषय श्सतर्क भारत समृद्ध भारतश् है । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान दिनांक 27.10.2020 से 02.11.2020 तक विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से संगठन की नीति/प्रक्रियाओं, निवारक सतर्कता उपायों एवं कार्य निविदा/सेवा निविदा/भंडार निविदा पर जानकारी के प्रचार एवं प्रसार हेतु वेबिनार, ग्राहक/विक्रेता/ठेकेदार शिकायत निवारण शिविर, वाद-विवाद/निबंध लेखन/कार्टून/पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर आरेडिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सतर्कता प्रतिज्ञा को लेकर शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने का बीड़ा उठाया है।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट