आवारा जानवरों से निजात के लिए नगर पंचायत बछरावां में कान्हा गौशाला की पैमाइश

104

बछरावां (रायबरेली)। किसानों को आवारा जानवरों से निजात के लिए बछरावां में मलिका बीरन भीट के पास कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए भूमि की पैमाइश हुई।अब किसानों को आवारा जानवरों से परेशान नहीं होना पड़ेगा।शासन की मंशा के अनुरूप कान्हा गौशाला की शुरुआत हो गई। इस मौके पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी राकेश यादव लेखपाल बछरावां लेखपाल राजेश कुमार राजेंद्र कुमार लेखपाल वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार वर्मा सभासद प्रतिनिधि मयंक रंजन द्विवेदी एवं विजय चौधरी एडवोकेट सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। कान्हा गौशाला के निर्माण से बछरावां नगर व क्षेत्र के किसानों को काफी राहत मिलेगी। यह कान्हा गौशाला एक करोड़ पैसठ लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। इसके लिए पौने दो बीघा जमीन की पैमाइश का कार्य आज पूर्ण हो चुका है।जल्द ही इसका शिलान्यास होगा। जिससे आवारा जानवरों के लिए भी आश्रय स्थल मिल सकेगा। आवारा जानवरों के लिए किसान काफी समय से मांग कर रहे थे। कि जानवरों के लिए भी कान्हा गौशाला की स्थापना की जाए। जिसके परिणाम स्वरूप नगर पंचायत बछरावॉ के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष जी की पुरजोर कोशिश रंग लाई। शासन से कान्हा गौशाला के लिए बजट स्वीकृत किया गया। प्रथम चरण का कार्य भूमि की पैमाइश आज पूर्ण हुआ।अब शीघ्र ही किसानों की समस्या का भी निजात हो जाएगा।

अनुज मौर्य/अनूप सिंह रिपोर्ट

Previous articleअगर आप जा रहे है लालगंज तो जान ले ये बात, रेलवे क्रासिंग फाटक दो दिन बंद रहेगा रुट डायवर्ट
Next articleरात भर अस्पताल के बाहर तड़पता रहा मरीज नही आया देखने कोई डॉक्टर