आवारा पशुओं से खेतों की रखवाली कर रहे किसान की ठंड से मौत

50

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की आप के खेत की आवारा पशुओं से रखवाली करते समय ठंड लगने से मौत हो गयी बताते चलें कि डलमऊ क्षेत्र के अंतर्गत खेतों की रखवाली कर रहे एक किसान की हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई रायपुर टप्पा हवेली के बड़ी फुलवारी निवासी फूलचंद्र सोनकर उम्र 50 वर्ष आवारा पशुओं से अपने खेतों की रखवाली करने के लिए खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहते थे कड़ाके की ठंड के बावजूद खेतों में भी रात बितानी पड़ती थी बुधवार रात को वह प्रतिदिन की भांति अपने खेतों पर थे और कड़ाके की ठंड होने की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई सुबह जब उनकी पत्नी रामजियाई खेतों की तरफ गई तो पति अचेत अवस्था में पड़े हुए थे इसकी सूचना परिजनों को लगते ही उन्हें डलमऊ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई अचानक हुई मौत से पत्नी वह पुत्र अंकित एवं पुत्री रचना का रो रो कर बुरा हाल है फिलहाल परिजन ठंड लगने की वजह से मौत की वजह बता रहे हैं ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजगतपुर कोतवाली का पुलिस अधीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण
Next article41 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) लोकतान्त्रिक संगठन द्वारा ब्लाक परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया