आवास न मिलने पर महिलाओं ने तहसील में किया प्रदर्शन ।

20

आवास के लिए महिलाओं ने तहसील में किया प्रदर्शन ।

डलमऊ रायबरेली – तहसील क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर गांव की लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं द्वारा डलमऊ तहसील परिषर में पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद उप जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रार्थना पत्र देते हुए पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद भी अब तक आवास योजना का लाभ ना मिलने अधिकारियों की शिकायत की गई और अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिए जाने का भी आरोप लगाया गया ।
डलमऊ क्षेत्र के भवानीपुर गांव की केकती शांति देवी मनोरमा श्यामा माया देवी रामकली राजवती राम रानी अनीता रेशमी सावित्री आदि के साथ लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं द्वारा मंगलवार को डलमऊ तहसील परिसर पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आवास आवंटन के पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद भी आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया वहीं गांव के अपात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया गया है जिससे गांव के गरीब पात्र परिवार के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है महिलाओं द्वारा उपजिलाधिकारी डलमऊ से मामले की जांच करा कर आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की गई वहीं उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि पात्रों को आवास योजना का लाभ दिया जाए ।

Previous articleश्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी पहुंचे बाबा बाल्हेश्वर धाम ऐहार, पूजा अर्चना कर आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया
Next articleसमाधान दिवस पर आई 93 शिकायत पत्रों में 11 का निस्तारण ।