इण्डियन ऑयल द्वारा किसान सेवा केन्द्र फीलिंग स्टेशन का शुभारम्भ किया गया

154

महराजगंज रायबरेली- महराजगंज कोतवाली क्षेत्र
क्षेत्र के पहरेमऊ में इण्डियन ऑयल द्वारा किसान सेवा केन्द्र फीलिंग स्टेशन का शुभारम्भ किया गया। पेट्रोल पम्प खुलने से क्षेत्र के लोगो को डीजल पेट्रोल आसानी से मिलेगा जिससे क्षेत्रीय लोगो में भी खुशी की लहर दौड़ गयी।
किसान सेवा केन्द्र के प्रोपराइटर एवं पूर्व प्रधान आफताब बानों ने बताया कि क्षेत्र के लोगो को डीजल पेट्रोल के लिए 5 से 10 किलोमीटर जाना पड़ता था लोगो की जरूरत को देखते हुए यह एक छोटा सा प्रयास है जिससे किसानों व आम लोगो को सुगमता से पेट्रोल डीजल मिल सकेगा। उद्घाटन के अवसर पर महराजगंज व्यापार मण्डल के संरक्षक विमल रस्तोगी, शाहे जमन, पूर्व प्रधान राजू, सन्तोष ंिसह, पूर्व प्रधान अशोक कुमार पहरेमऊ, दिनेश , सुरेश , आदि लोग उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleगन्दे पानी की नाली पूरी तरह चोक ,नगर पालिका के मुखिया बने मौन
Next articleAAP सांसद संजय सिंह ने अयोध्या के मांझा बरहटा गाँव जाकर दलितों से की मुलाकात