इस विद्यालय में पढ़ाई की जगह बच्चों से करवाई जाती है सफाई

53

स्कूल वार्डन पर अभिभावकों ने लगाया गंभीर आरोप

जगतपुर (रायबरेली)। विकास क्षेत्र कुमेदान का पुरवा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन कुसुमा देवी पर गंभीर आरोप छात्राओं ने लगाए हैं।बच्चों ने कहा है कि उनसे पढ़ाई के साथ-साथ बर्तन मंजवाना,झाड़ू लगवाना,सब्जी छिलवाना जैसे कार्य वार्डन कुसमा के द्वारा कराए जाते हैं।

अभिभावक शिवकुमार यादव निवासी केसरी के पुरवा,राजकुमारी यादव निवासी पटनिया,मोहम्मद साबिर निवासी केसरी के पुरवा,सुनीता देवी निवासी छीछेमऊ ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी और सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग किया है। और डर व्यक्त किया है जब तक यह विद्यालय में रहेंगी पठन-पाठन का कार्य अच्छे ढंग से नहीं किया जा सकता इनको जल्द से जल्द हटाया जाए।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमेरे माता पिता का कोई इसमें दोष नही है, इसका जिम्मेदार मैं स्वयं हूँ, लिख युवक ने कर दी अपने साथ ये घटना
Next articleऔर जब फौजी ने लगाई अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार