रायबरेली । चार दिनों से चले रहे महापर्व छठ का समापन रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। देवी षष्ठी माता भगवान सूर्य को प्रसन्न करने हेतु महापर्व छठ पूजा करने वाले छठ व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को शनिवार सायं डूबते सूर्य को रविवार को उदय होते सूर्य को अध्र्य देकर पूजन किया और सुख शांति और मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु प्रार्थना की। शहीद स्मारक स्थित पुल पर लगे छठ मेले में सैंकड़ों की तादाद में एकत्रित हुए श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक नदी में उतरकर डूबते सूर्य को अध्र्य दिया।
श्रद्धालुओं ने पहले शनिवार को छिपते सूरज और रविवार को प्रात:काल चढ़ते सूरज को अरग दिया। श्रद्धालुओं ने छट्ठ माता की पूजा करके अपने परिवार की सुख शान्ति मांगी और माता का गुणगान किया पूजा अर्चना उपरांत श्रद्धालुओं की तरफ से उपस्थित संगत को मीठे पकवान और फल का प्रसाद बांटा और चाय का लंगर छकाया। इस मौके गोलू सिंह अन्नू सिंह ,हरेंद्र सिंह ,अमित यादव,मृदुला सिंह,रोमिला देवी ,मूर्ति देवी व भारी संख्या में अन्य श्रद्धालू परिवारों उपस्थित थे। उल्लेखनीय यह है कि छट्ठ पूजा के त्योहार को ले कर बाज़ार में पुरी रौनक रही। वही हर साल श्रद्धालू की आस्था व संख्या में भारी इजाफा हो रहा है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट