उत्तर प्रदेश के पूर्व आई.जी शैलेन्द्र सिंह (आई.पी.एस.) बने राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के संरक्षक

100

यूपी डेस्क –आज राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह ने आई.पी.एस. अधिकारी व सेवा निवृत्त आई.जी शैलेन्द्र सिंह से उनके आवास पर अपनी टीम के साथ मुलाकात किया एवं उनसे अपनी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन का संरक्षक बनने का अनुरोध किया। जिस पर सेवा निवृत्त पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश शैलेन्द्र सिंह ने इसकी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है, कि ऐसी न्यायिक संस्था में संरक्षक के रूप में अपना योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने संस्था को लोगों के हितों की रक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संस्था के लिए परम् सौभाग्य का विषय है कि आपके जैसे विद्वान आई.पी.एस. का आशीर्वाद संरक्षक के रूप में प्राप्त हुआ है। साथ ही आपके मार्गदर्शन से संस्था मजबूती के साथ लोगों को उनके अधिकारों को दिलाने में सफल होगी। आपके सहयोग से संस्था को निश्चित तौर पर एक नई दिशा मिलेगी। उस समय उनके साथ कैप्टन तेज बहादुर सिंह, डॉ. विनय भदौरिया, अवनेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. शैलेश प्रताप सिंह, आशीष सिंह, व यादवेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ,सीओ व पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा निकाला गया मार्च फ़ास्ट
Next articleसड़क पार कर रहे मासूम को ट्रक ने रौंदा,मासूम की हुई मौके पर मौत