तिलोई अमेठी
तिलोई उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिबेदी ने आज सुबह से ही क्षेत्र के अधिकांश कस्बा चौराहा सेमरौता,अहोरवा भवानी,इन्हौना बाजारों का भ्रमण करते हुए लोगो को सख्त हिदायत देते हुये कहा की बिना जरूरत न निकले घरो से लोग बाहर, मास्क लगाना लोगो को है अनिवार्य ,विक्रेताओ को सकेत देते हुए कहा की जो लोग मास्क लगाकर आये उन्ही लोगों को ही दुकानदार सामग्री उपलब्ध कराये।प्रवासी श्रमिकों के परिजन उनके आने की सूचना ग्राम निगरानी समिति को अवगत कराये जरूर करवाये और होम क्वारेंटीन का बेहतर ढंग से पालन करें।यही नही उपजिलाधकारी तिलोई ने कई चौराहो पर सख्त नसीहत देते हुए दुकानदारों का सोशल डिस्टेंसिंग का का मतलब विस्तार से समझाया।एसडीएम तिलोई व शिवरतनगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ कड़ाके के धूप मे लाकडाउन के दौरान कडी मेहनत करने मे कोई कोर कसर नही छोडे रहे है। जानता ले अपील करते हुए कहा की सभी लोग प्रसाशन का सहयोग करे।
शैलेश नीलू रिपोर्ट