लखनऊ-गणतंत्र दिवस पर उप निरीक्षक के. सी. मिश्रा को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है । इससे पहले भी श्री मिश्रा को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कई प्रशंसा चिन्ह व नकद पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं । श्री मिश्रा इस समय मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के कानून एवं व्यवस्था शाखा अनुभाग में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । श्री मिश्रा को कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई में सक्रिय व विशिष्ट योगदान के लिए वर्ष 1999 में ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’ पदक, वर्ष 2011 में ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’ पदक, वर्ष 2015 में राष्ट्रपति पदक, वर्ष 2019 में सिल्वर प्रशंसा मेडल और वर्ष 2021 में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है ।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट