सलोन,रायबरेली।शासन द्वारा मिशन शक्ति के तहत चलाये जा रहे अभियान में एक दिन के लिए बिटिया अवंतिका सिंह को सलोन थाने का अफसर बनाया गया।इस दौरान 24 घण्टे की ऑफिसर कोतवाल अवंतिका सिंह पूरे रौब में दिखी।बगैर मास्क कार्यालय में प्रवेश करने वाले उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह को फटकार लगाई,बोली आप ने मास्क क्यो नही लगाया गया।जिसके बाद दरोगा ने तत्काल मास्क लगाया।साथ ही तीन महिला सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।इससे पूर्व एक दिन की कोतवाल अवंतिका ने कोतवाली के निरीक्षण के साथ साथ बैरिक,महिला अपराध, मिशन शक्ति के तहत चल रही अभियान की जानकारी ली।कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज गांव निवासी सिटीजन इंटर कालेज की विज्ञान वर्ग से11वी की
छात्रा अवंतिका सिंह को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया।अवंतिका ने रविवार सुबह आठ बजे सलोन कोतवाली का कार्यभार ग्रहण किया।सर्वप्रथम एक दिन की अफसर बनी बिटिया ने मूर्ति विसर्जन स्थल पर आने वाली समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।उन्होंने कोविड -19 से सम्बंधित मामलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिया।वही एंटी रोमियो स्कवायड,महिला सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए है।इस मौके पर जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुँची लालमती पुत्री द्वारिका निवासी औना सदरा,पड़ोसी से मारपीट की शिकायत लेकर पहुँची शीला देवी पत्नी राजेन्द्र के मामले में मौके पर पुलिस बल भेजकर निस्तारण करने का निर्देश दिया है।जबकि
सीमा वर्मा पुत्री राजेन्द्र प्रसाद वर्मा कंजिहार मजरे दुबहन के मामले में उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है।
इनसेट
अवंतिका बोली, अच्छी है पहल
छात्रा अवंतिका का कहना है कि पुलिस की यह पहल अच्छी है। इससे हमें मालूम चला कि पुलिस को दिनभर क्या-क्या कार्य करने होते हैं और शिकायत करने पहुंचे लोगों की किस तरह सुनवाई की जाती है। कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी संभालकर मुझे आत्मबल मिला है।मैं अपने जीवन के इसी अनिभव के साथ आगे की तैयारी करूंगी।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट