महराजगंज (रायबरेली)। ब्लॉक सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक आहूत की गई ।बैठक में ब्लाक क्षेत्र के 116 प्राथमिक व 33 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सचिवों व अध्यक्षों को आमन्त्रित किया गया था। खण्ड शिक्षाधिकारी लाल मणि राम कनौजिया ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार शासन ने बच्चों को मिलने वाली नि:शुल्क यूनिफॉर्म की दर ₹200 प्रति यूनिफॉर्म से बढ़ाकर ₹300 प्रति यूनिफॉर्म निर्धारित की है।शासन के निर्देशानुसार 15 जुलाई तक शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करते हुए सभी सचिव ससमय सूचना उपलब्ध कराएं। जिन विद्यालयों में स्काउटिंग- गाइडिंग का कार्यक्रम संचालित किया जाना है वहां बच्चों को एक यूनिफॉर्म स्काउट की दी जाएगी। यदि यूनिफॉर्म वितरण की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जाता है या कोई फर्जीवाड़ा किया जाता है तो संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए व्यय धन की रिकवरी कराई जाएगी। बैठक में प्रधानाध्यापक विनोद अवस्थी, दिनेश शुक्ला,प्रदीप चौरसिया, दशरथ सिंह, रिजवान अहमद, देशबन्धु, मोहम्मद सगीर,अनुपम मिश्रा,नीतू चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट