एक ही घर में किशोर समेत तीन मरीज मिले एचआईवी से पीडि़त, स्वास्थ्य विभाग को नही जानकारी

161

ऊंचाहार (रायबरेली)। गर्मी ने जहां दस्तक दे दिया वहीं गंभीर बीमारियां भी शहरी क्षेत्र से ग्रामीण आंचल तक में पांव पसारना प्रारंभ कर दिया है, जिसमें एक ही घर के किषोर पुत्र व माता पिता को एड्स के लच्छण मिलने पर उनका प्राथमिक जांच में पोजीटिव मिला है, जिसके बाद क्षेत्र में दहसत व्याप्त हो गया है।
कोतवाली के गांव कंदरावां निवासी एक व्यक्ति दिल्ली में कीर्ति नगर में रहकर लकड़ी की दुकान में दैनिक मजदूरी करता है, जिसके बाद दैनिक मजदूर की हालत बिगड़ने पर वह अपने गांव आया और उपचार किया जिसके बाद जांच में एचआईवी पोजीटिव मिला और तो और उसके पत्नी व 10 वर्षीय पुत्र की भी जांच में एड्स के पोजीटिव लक्षण मिले हैं। हालांकि जिसके परिवार में एक पुत्र व दो बेटी और है वह जांच में निरोग पाए गए हैं क्योंकि छह लोगों का परिवार है, जिसमे तीनों का प्राथमिक उपचार एनटीपीसी स्थिति एचआईवी सेंटर से जारी है। एक ही गांव व एक ही घर में तीन मरीज मिलने पर गांव से लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। सीएचसी के अधीक्षक ने बताया कि एचआईवी कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है जिसका निरन्तर इलाज किया जाए तो सुधार आना तय है। समय-समय पर इलाज करवाया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि विभागीय टीम भी गांव भेजकर परीक्षण करवा लिया जाएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous article‘बग्गा गुट’ की मतदाता जागरूकता व्यापारी रैली 24 को
Next articleबाइक सवार पिता-पुत्र पर अज्ञात हमलावरों ने झोंका फायर, घायल