एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर बोले सलोन थाने पर दलालों का कोई काम नही

718

सलोन,रायबरेली-पुलिस की ड्यूटी 24 घण्टे की होती है। लेकिन हमें यही 24 घण्टे को 48 घण्टों में बदलना होगा, तभी सलोन क्षेत्र का अपराध कम पड़ेगा। पीड़ित को थाने पर न्याय मिल जाए तो उसे उच्चाधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।उक्त बातें नवागत कोतवाल संजय त्यागी ने सलोन कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए नवागन्तुक कोतवाल संजय त्यागी सलोन ने बगहा स्थित एलएमएल वेस्पा स्कूटर फैक्ट्री में हो रही चोरियो को लेकर उन्होंने सम्बंधित हल्के के दरोगा को कार्यवाही के निर्देश दिए है।इसके साथ ही क्षेत्र के चर्चित गौकसी वाले स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।अवैध पेड़ कटान के सिलसिले में उन्होंने कहा कि जब तक कोतवाली के इंस्पेक्टर है तब तक हरियाली पर आरा नही चलेगा।थाने का सिपाही हो या दरोगा घूंसघोरी या दलालों से सांठगांठ करने की शिकायत मिली तो तत्काल उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।साथ ही कहा कि पीड़ित को थाने पर ही उचित न्याय मिले इसको लेकर दोनों चौकी इंचार्जो को निर्देश दिए गए हैं,कि वह पहले चौकी स्तर पर ही पीड़ितों की हर सम्भव मदद करें। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleहिंदी वेब सीरीज एरिया 69 की शुरूआत
Next articleयुवक की हुई संदिग्ध मौत, परिवार में मचा कोहराम